Pages

Friday 29 March 2013

Windows 8 Keyboard Shortcuts

Windows 8 Keyboard Shortcuts


Windows 8 has a new user experience that is primarily touch-based. But it still has many Keyboard Shortcuts to make our lives easier. These Keyboard Shortcuts are very similar to those of Windows 7.
  • Start Screen
  • Starting Programs
  • Charms, Share, Search, Settings, and other Panels
  • Managing Windows
  • Taskbar Modifiers
  • Viewing Folders With Explorer
  • Other



Start Screen
Win
Toggle the new start menu on or off
Win+D
Switch to classic Windows desktop
Win+,
Peek at desktop
Select the tile to the left
Select the tile to the right
Win+PgUp
Move tiles to the left
Win+PgDn
Move tiles to the right
Win+B
Switch to classic Windows desktop and select notification tray
Starting Programs
Win+1
Open the first program on your Quick Launch bar
Win+2
Open the second program on your Quick Launch bar
Win+n
Open the nth program on your Quick Launch bar
Win+Q
Open Application Search panel
Win+F
Open File Search panel
Win+E
Open Explorer
Win+R
Open the Run window
Ctrl+Shift+Esc
Open Windows Task Manager
Charms, Share, Search, Settings, and other Panels
Win+C
Open Charms panel to search, share, and change settings
Win+H
Open Share panel
Win+I
Open Settings panel to change settings for the current application, volume, wireless networks, shut down
Win+P
Open Projection panel (generally used for laptops connected to projectors)
Win+K
Open Devices panel for connecting to a projector or other device
Win+Z
Open the current application's application bar
Win+Q
Open Application Search panel
Win+W
Open Settings Search panel
Win+F
Open File Search panel
Managing Windows
Win+Tab
Switch between Metro applications
Win+.
Snap current Metro application to the right
Win+Shift.
Snap current Metro application to the left
Win+J
Cycle through snapped Metro applications
Alt+F4
Close the active window
Alt+Tab
Switch to previous active window
Alt+Esc
Cycle through all open windows
Win+T
Cycle through applications on taskbar (showing its live preview)
Win+M
Minimize all open windows
Win+D
Toggle showing the desktop
Win+
Maximize the current window
Win+
If the current window is maximized, restore it; if the current window is restored, minimize it
Win+
Dock the current window to the left half of the screen
*If it is already docked left, it is moved to the right half of the screen
*If it is already docked right, it is restored to its original size
Win+
Dock the current window to the right half of the screen
*If it is already docked right, it is moved to the left half of the screen
*If it is already docked left, it is restored to its original size
Win+Shift+
Move current window to the left monitor (with dual monitors)
Win+Shift+
Move current window to the right monitor (with dual monitors)
Win+Home
Minimize all but the current window (press again to undo)
Win+Y
Peek at the desktop
Win+[Plus sign]
Zoom in
Win+[Minus sign]
Zoom out
Win+V
Cycle through toasts
Win+ShiftV
Cycle in reverse through toasts
Taskbar Modifiers
Shift+Click
Open a new instance of the program
Ctrl+Click
Cycle between windows in a group
Middle Click
Open a new instance of the program
Ctrl+Shift+Click
Open a new instance of the program as Administrator
Shift+Right-Click
Show window menu
Viewing Folders With Explorer
Alt+P
Show/hide the preview pane
Alt+
Go back
Alt+
Go forward
Alt+
Go up a directory
Alt+D
Move focus to address bar
Alt+D, Tab
Move focus to search bar
Alt+Enter
Open the Properties window of the current selection
Ctrl+Mousewheel
Change the view type (extra large, small, list view, detail, etc.)
Alt+P
Show/hide the preview pane
Other
Win+L
Lock computer
Win+B
Move focus to notification tray (the right-most portion of the taskbar)
Win+O
Lock device orientation (landscape/portrait); for devices with a gyroscope
Win+Space
Switch input language and keyboard layout
Win+Enter
Open Narrator
Win+Pause
Open the System Properties portion from the Control Panel
 

Keyboard-Shortcut

Windows 7 Keyboard Shortcuts

Windows 7 is the next version of Microsoft Windows, an operating system for both home and business. As with its previous counterparts (Windows XP, Windows ME, Windows 98, Windows 95, Vista), developers of Windows 7 have made available many keyboard shortcuts to make our lives easier. These keyboard shortcuts are very similar to those of Windows Vista. 

New in Windows 7 

The → symbol stands for the right arrow key, ← for the left arrow key, etc.

Win+↑    Maximize the current window
Win+↓    If the current window is maximized, restore it; if the current window is restored, minimize it
Win+←    Dock the current window to the left half of the screen
*If it is already docked left, it is moved to the right half of the screen
*If it is already docked right, it is restored to its original size
Win+→    Dock the current window to the right half of the screen
*If it is already docked right, it is moved to the left half of the screen
*If it is already docked left, it is restored to its original size
Win+Shift+←    Move current window to the left monitor (with dual monitors)
Win+Shift+→    Move current window to the right monitor (with dual monitors)
Win+Home    Minimize all but the current window
Win+Space    Peek at the desktop
Win+[Plus sign]    Zoom in
Win+[Minus sign]    Zoom out
Win+P    Open the projection menu (generally used for laptops connected to projectors)
Alt+P    In Explorer, show/hide the preview pane


Taskbar Modifiers (New in Windows 7)

Shift+Click    Open a new instance of the program
Ctrl+Click    Cycle between windows in a group
Middle Click    Open a new instance of the program
Ctrl+Shift+Click    Open a new instance of the program as Administrator
Shift+Right-Click    Show window menu


Managing Windows

Alt+F4    Close the active window
Alt+Tab    Switch to previous active window
Alt+Esc    Cycle through all open windows
Win+Tab    Flip 3D [more info]
Ctrl+Win+Tab    Persistent Flip 3D
Win+T    Cycle through applications on taskbar (showing its live preview)
Win+M    Minimize all open windows
Win+Shift+M    Undo all window minimization
Win+D    Toggle showing the desktop
Win+↑    Maximize the current window
Win+↓    If the current window is maximized, restore it; if the current window is restored, minimize it
Win+←    Dock the current window to the left half of the screen
*If it is already docked left, it is moved to the right half of the screen
*If it is already docked right, it is restored to its original size
Win+→    Dock the current window to the right half of the screen
*If it is already docked right, it is moved to the left half of the screen
*If it is already docked left, it is restored to its original size
Win+Shift+←    Move current window to the left monitor (with dual monitors)
Win+Shift+→    Move current window to the right monitor (with dual monitors)
Win+Home    Minimize all but the current window
Win+Space    Peek at the desktop
Win+[Plus sign]    Zoom in
Win+[Minus sign]    Zoom out


Starting Programs


Win+1    Open the first program on your Quick Launch bar
Win+2    Open the second program on your Quick Launch bar
Win+n    Open the nth program on your Quick Launch bar
Win+U    Open the ease of access center
Win+F    Open the search window
Win+X    Open the Mobility Center
Win+E    Open Explorer
Win+R    Open the Run window [more info]
Win+B    Move focus to notification tray (the right-most portion of the taskbar)
Win+P    Open the projection menu (generally used for laptops connected to projectors)
Win+Pause    Open the System Properties portion from the Control Panel
Ctrl+Shift+Esc    Open Windows Task Manager


Logging In And Out

While the below shortcuts seem unwieldy because of their length, they're quite easy to remember once you try them out a few times.

Win, →, Enter    Shutdown
Win, →, →, R    Restart
Win, →, →, S    Sleep
Win, →, →, W    Switch Users
Win+L    Locks computer


Viewing Folders With Explorer


Alt+←    Go back
Alt+→    Go forward
Alt+↑    Go up a directory
Alt+D    Move focus to address bar
Alt+D, Tab    Move focus to search bar
Alt+Enter    Open the Properties window of the current selection
Ctrl+Mousewheel    Change the view type (extra large, small, list view, detail, etc.)
Alt+P    Show/hide the preview pane

Thursday 28 March 2013

ट्रेन रिजर्वेशन से जुड़ी हर काम की बात


अगर आप रेलवे रिजर्वेशन करवाना चाहते हैं तो अब आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट पर रिजर्वेशन की सुविधा तो पहले से ही थी, हाल ही में खबर आई कि अब आप अपने मोबाइल के जरिए बेहद आसानी से अपना टिकट बुक करवा सकते हैं। बस आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए। इसके अलावा फेसबुक ने भी रेलवे का फेस बदला है। ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के तमाम दांव-पेचों की जानकारी दे रहे हैं
 

फेसबुक पर नया फेस

नॉर्दर्न रेलवे के दिल्ली डिविजन ने हाल ही में फेसबुक पर ट्रेनों में करंट रिजर्वेशन के तहत खाली सीटों का स्टेटस बताना शुरू कर दिया है। इसके तहत रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद जो खाली सीटें होती हैं, उन्हें अलॉट किया जाता है। इसका रिजर्वेशन ऑनलाइन नहीं होता और इसके लिए स्टेशन पर बने करंट काउंटर पर जाना पड़ता है। रेलवे ने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार और सराय रोहिल्ला स्टेशनों से शुरू होने वाली ट्रेनों का करंट स्टेटस बताने की व्यवस्था शुरू की है लेकिन सराय रोहिल्ला और आनंद विहार स्टेशन से यह नहीं हो पा रहा है। नॉर्दर्न रेलवे के पीआरओ ए. एस. नेगी का दावा है कि जल्दी ही इन दोनों स्टेशनों से खुलने वाली ट्रेनों का करंट स्टेटस भी पता लग पाएगा।  

करंट रिजर्वेशन उसी स्टेशन से कराया जा सकता है, जहां से ट्रेन स्टार्ट होती है। 

चेक करें करंट रिजर्वेशन का स्टेटस

फेसबुक पर search में जाकर Delhi Division Northern Railway सर्च करें।

इसके बाद लेफ्ट साइड में बने info को क्लिक करें। नया पेज खुलने के बाद स्क्रॉल करके और नीचे जाएं। अब इस लिंक पर क्लिक करें   http://122.252.248.145:8182/RW/

ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद जो सीटें (सभी क्लास की) खाली रह गई हैं, उनकी पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
यहां एक बात ध्यान देने लायक है कि करंट और तत्काल रिजर्वेशन में अंतर होता है। तत्काल का टिकट आप ट्रेन रवाना होने से एक दिन पहले बुक करा सकते हैं, वहीं करंट के लिए आपको उस ट्रेन के चार्ट बनने का इंतजार करना होगा। चार्ट बनने के बाद जो सीटें खाली रह जाती हैं, उनका करंट रिजर्वेशन होता है। रेलवे फेसबुक पर भी बार-बार बता रही है कि करंट की सीटों का मतलब तत्काल टिकट से नहीं है। करंट बुकिंग के लिए अलग विंडो होती है और इस कोटे की सीटें वहीं से बुक कराई जा सकती हैं। करंट रिजर्वेशन पर कोई एडिशनल चार्ज नहीं लगता।

फायदा: आमतौर पर लोग रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद मान लेते हैं कि अब उस ट्रेन में रिजर्वेशन का कोई चांस नहीं है। जिसे करंट रिजर्वेशन के बारे में पता भी होता है, वह भी इतना रिस्क नहीं लेता कि पहले घर से स्टेशन जाए और फिर वहां से इन सीटों के बारे में पता करे। रिजर्वेशन चार्ट आमतौर पर ट्रेन के डिपार्चर टाइम से चार घंटे पहले तैयार होता है। इसके बाद भी यदि करंट का स्टेटस ऑनलाइन पता चल जाए तो लोग आराम से स्टेशन जाकर सीट बुक करा सकते हैं। इससे रनिंग ट्रेन में टीटीई की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा। 



 

घर बैठे जानें प्लैटफॉर्म

1- आपकी ट्रेन किस प्लैटफॉर्म से रवाना हो रही है या आने वाली है, इसकी जानकारी के लिए आप फेसबुक पर Search कॉलम में जाकर Delhi Division Northern Railway सर्च करें।

2- दिल्ली डिविजन का पेज खुलने के बाद आपको लेफ्ट साइड में info का ऑप्शन मिलेगा। उसमें रेलवे के बारे में जानकारी दी गई है। उसके नीचे आपको Delhi Division Northern Railway 122.252.248.147:8084/MultiStnTAD/  लिंक मिलेगा। इसे क्लिक करने पर आप दिल्ली के तीन बड़े स्टेशनों नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों पर आने-जाने वाली ट्रेनों का प्लैटफॉर्म नंबर देख सकते हैं। आप चाहें तो इस लिंक को सेव भी कर सकते हैं। इंटरनेट वाले मोबाइल पर भी यह सुविधा ली जा सकती है। चाहें तो मोबाइल के बुक मार्क्स में इस लिंक को सेव कर सकते हैं।

बड़े काम की साइट

http://www.indianrail.gov.in/

रेलवे की सुपरहिट साइट है और इस पर ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी के साथ-साथ सीटों की उपलब्धता और रेलवे के नियम विस्तार से पढ़ने को मिल जाएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा ट्रेन रनिंग इन्फर्मेशन में मिलता है। इस साइट के खुलने के बाद लेफ्ट साइड में Train Running Information है। आप जैसे ही इसे क्लिक करेंगे, आपके सामने ट्रेन का नाम या नंबर लिखने का ऑप्शन आएगा। यदि आपको ट्रेन का नंबर पता है तो नंबर डालना ही ठीक रहता है क्योंकि नाम डालने के बाद अप और डाउन दोनों गाडि़यों का ऑप्शन आ जाता है। नंबर डालने के बाद ट्रेन का नाम आएगा और पूछा जाएगा कि आप पिछले दिन चलने वाली, आज, कल (आने वाला और बीता हुआ) या परसों चलने वाली ट्रेन का रनिंग इन्फर्मेशन चाहते हैं।

इसमें सारे स्टेशनों के नाम भी आएंगे, जहां ट्रेन का स्टॉपेज है। यदि हावड़ा से आ रही किसी ट्रेन की पोजिशन नई दिल्ली में 4 घंटे लेट बताई जा रही है और आपको लगता है कि ट्रेन उससे भी अधिक लेट है तो आप पिछले स्टेशनों पर जाकर देख सकते हैं कि ट्रेन वहां कितनी लेट है। मान लीजिए नई दिल्ली में ट्रेन चार घंटे लेट दिखा रही है और यहां आने से पहले ट्रेन का स्टॉपेज कानपुर और इलाहाबाद में है तो आप इलाहाबाद स्टेशन सिलेक्ट करके जान सकते हैं कि वह ट्रेन वहां कितनी लेट है। इससे आप एक अंदाजा भी लगा सकते हैं। इसके अलावा इस साइट पर आपको ट्रेन में रिजर्वेशन कराने के लिए किस क्लास में कितनी सीटें खाली है यह भी पता चल जाता है।

www.irctc.co.in से यह इस मामले में सुविधाजनक है क्योंकि इसमें एक ऑप्शन all class का है जहां से आपको एक ही विंडो खुलने पर उस ट्रेन के हर क्लास की सीटों का स्टेटस पता चल जाता है। रनिंग ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए आप सीधे www.trainenquiry.com पर भी जा सकते हैं।

रिजर्वेशन

ऑनलाइन या विंडो पर 90 दिन पहले से रिजर्वेशन शुरू होता है। हालांकि नॉर्दर्न रेलवे की कुछ ट्रेनों में सिर्फ 30 दिन पहले ही रिजर्वेशन कराया जा सकता है। ट्रेन नंबर 4001/4002 दिल्ली अटारी लिंक एक्सप्रेस में 15 दिन पहले तक ही रिजर्वेशन कराया जा सकता है।

इन गाड़ियों में होता है 30 दिन पहले रिजर्वेशन-

-गोमती एक्सप्रेस

-ताज एक्सप्रेस

-हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस

-शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस

-नई दिल्ली-श्रीगंगानगर इंटरसिटी

-नई दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस

-आगरा इंटरसिटी

-अमृतसर इंटरसिटी

-नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस

-दिल्ली-कोटद्वार गढ़वाल एक्सप्रेस

-लखनऊ-इलाहाबाद इंटरसिटी

-गंगा गोमती लखनऊ-इलाहाबाद एक्सप्रेस

-वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी

-बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी

-दिल्ली-बठिंडा किसान एक्सप्रेस

-अंबाला-श्रीगंगानगर इंटरसिटी

-हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस

यह भी है काम की साइट

nr.indianrailways.gov.in

इस साइट को ओपन करने पर राइट साइड में नीचे आपको Press Releases/News कॉलम मिलेगा। इसे दिन भर में कई बार अपडेट किया जाता है और आप इसमें ट्रेनों की बाबत महत्वपूर्ण जानकारी पा सकते हैं। जैसे पिछली होली के दौरान जाट आंदोलन के कारण दिल्ली से ईस्टर्न यूपी और बिहार जाने वाली कई ट्रेनें कैंसल हो रही थीं। उस दौरान इस साइट पर एडवांस में यह जानकारी दी जा रही थी कि कल कौन सी ट्रेन पूरी तरह या आंशिक रूप से कैंसल की गई है या कौन सी ट्रेन रूट बदलकर चल रही है।

ई-टिकटिंग

इसके लिए सबसे पहले आपको अपना लॉगइन क्रिएट करना होगा। इसके लिए आप www.irctc.co.in क्लिक करें। पेज खुलते ही लेफ्ट साइट में uesrname और Password के बाद login के नीचे आपको sign up का ऑप्शन मिलेगा। sign up में क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरने के बाद आईआरसीटीसी की इस साइट पर आप रजिस्टर्ड हो जाएंगे। यहां से आप डेबिट, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से बर्थ रिजर्व करवा सकते हैं। विंडो की तरह ही यहां भी एक पीएनआर नंबर पर छह सीटें बुक करवाई जा सकती हैं। यहां से बुकिंग कराने पर रेलवे सर्विस चार्ज लेता है। सेकंड सिटिंग और स्लीपर क्लास के टिकट पर यह चार्ज 10 रु. है और अपर क्लास का 20 रु.। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा रात 12:30 से रात 11:30 बजे तक उपलब्ध रहती है यानी रात 11:30 से 12:30 के बीच ऑनलाइन रिजर्वेशन नहीं कराया जा सकता। रियायती टिकटों के मामले में सिर्फ सीनियर सिटिजन के टिकट ही ऑनलाइन बुक कराए जा सकते हैं।

टिकट कैंसल और रिफंड

ऑनलाइन बुक कराए गए टिकट ऑनलाइन ही कैंसल कराए जा सकते हैं। ट्रेन कैंसल होने की स्थिति में आपको ट्रेन के डिपार्चर टाइम के 72 घंटे के अंदर इसे कैंसल कराना होगा। वेटिंग लिस्ट में रहने पर ई टिकट खुद कैंसल हो जाते हैं। 72 घंटे के अंदर टिकट कैंसल नहीं कराने पर भी टिकट होल्डर के पास TDR के माध्यम से टिकट कैंसल कराने का ऑप्शन रहता है। TDR का ऑप्शन भी irctc.co.in साइट पर उपलब्ध है। जैसे ही आप लॉग इन करेंगे, यह ऑप्शन आपको राइट साइड में मिल जाएगा। अब ट्रेन में जर्नी करते समय आपको टिकट का प्रिंट लेकर चलने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने यह व्यवस्था की है कि मोबाइल, लैपटॉप या आईपैड पर टिकट जर्नी के समय टीटीई को दिखा सकते हैं। पूरे महीने में दस बुकिंग से ज्यादा नहीं करा सकते। यह बुकिंग चाहें तो एक दिन में भी करा सकते हैं। यह लिमिटेशन महीने भर की है।

यात्रा की तारीख से 24 घंटे पहले तक कन्फर्म टिकट कैंसल कराने पर फुल रिफंड मिलता है, लेकिन आपके पास स्लीपर का टिकट है तो 40 रुपये कट जाएंगे और अगर टिकट एसी का है तो 80 रुपये। 24 घंटे से कम समय रह जाने पर टिकट कैंसल कराने पर 50 फीसदी रकम कट जाती है। कैंसिलेशन आप कभी भी करा सकते हैं। चार्ट बनने के बाद भी और ट्रेन छूट जाने पर भी। ट्रेन छूट गई और आपके पास ई टिकट है तो कैंसल कराने के लिए टीडीआर फाइल करना होगा। आमतौर पर 72 घंटे में रकम आपके अकाउंट में आ जाती है। अगर आपने विंडो से टिकट लिया है तो आपको कैंसिलेशन के लिए विंडो पर ही जाना होगा। इसमें किलोमीटर और घंटे का गुणा-भाग किया जाता है।

मोबाइल से रिजर्वेशन

इसके लिए दो चीजें जरूरी हैं :

1. आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

2. कम्प्यूटर के जरिए irctc.co.in साइट पर आपका रजिस्टेशन हो चुका हो यानी आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड हो। टिकट रिजर्वेशन कराने के लिए अब इंटरनेट के जरिए आप irctc.co.in/mobile सर्च करें। नई व्यवस्था के मुताबिक, आपकी स्क्रीन पर इंटरनेट बुकिंग का पेज खुल जाएगा। यहां से आप टिकट रिजर्व कराने के साथ ही उसे कैंसल भी करा सकते हैं। आप इस पर बुकिंग हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं। अब मोबाइल स्क्रीन पर ढेर सारे फीचर वाला पेज नहीं खुलता। यानी इसे अब मोबाइल फ्रेंडली कर दिया गया है।

SMS सर्विस

97176-31813

नॉर्दर्न रेलवे के दिल्ली डिविजन ने हाल ही में एक ऐसी एसएमएस सर्विस शुरू की है जिससे आपको ट्रेनों के आने-जाने और जिस प्लैटफॉर्म पर वह ट्रेन आ रही है, उसकी जानकारी हो जाएगी। इसके लिए आपको मेसेज बॉक्स में जाकर ट्रेन का नंबर लिखना होगा और उसे इस नंबर पर भेज देना होगा। आपको रेलवे की तरफ से मांगी गई जानकारी दे दी जाएगी। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ दिल्ली के कुछ खास स्टेशनों के लिए चालू की गई है। हालांकि अभी प्लैटफॉर्म की जानकारी नहीं मिल पा रही है। सेकंड फेज में इसे दिल्ली डिविजन में आने वाले सभी स्टेशनों के लिए शुरू किया जाएगा।

97176-30982

अगर आपको रेलवे सर्विस को लेकर किसी भी तरह की शिकायत है तो आप इस नंबर पर अपनी शिकायत मेसेज कर सकते हैं। चलती ट्रेन में भी आपको कोई परेशानी होती है तो आप इस नंबर की मदद ले सकते हैं। हालांकि आपको इतना ध्यान रखना होगा कि आपकी शिकायत 140 कैरेक्टर से ज्यादा न हो। इस नंबर पर की गई शिकायत की जांच के लिए एक कंप्लेंट रिड्रेसल सेल बनाया गया है जिसे एजीएम (नॉर्दर्न रेलवे) लीड करते हैं। आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई, इसकी जानकारी भी आपको दे दी जाएगी। इस नंबर के अलावा आप 011-2338-4040 या 2338-7326 पर फैक्स कर सकते हैं या ccmfm@nr.railnet.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। इन सभी नंबरों, फैक्स और मेल पर चौबीसों घंटें कंप्लेंट की जा सकती है। दिल्ली डिविजन में आप 011-2334-5686 पर भी कॉल कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन चौबीसों घंटे काम करती है।

155-210

यह चौबीसों घंटे की विजिलेंस हेल्पलाइन है और आप इस नंबर पर रेलवे से संबंधित किसी भी तरह के करप्शन की शिकायत कर सकते हैं। इतना ख्याल रखें कि इस नंबर पर आम शिकायत दर्ज न कराएं।


जर्नी के टिप्स

-फर्स्ट क्लास एसी या सामान्य फर्स्ट क्लास में आप बुक कराकर अपने डॉगी को ले जा सकते हैं।

-फर्स्ट क्लास के अलावा किसी भी क्लास में डॉगी ले जाना मना है, लेकिन आप उसे डॉग बॉक्स में बुक करा सकते हैं। डॉग बॉक्स ब्रेक वैन में होते हैं।

-डॉगी की बुकिंग पार्सल ऑफिस से करानी पड़ती है।

विदाउट टिकट होने पर

प्लैटफॉर्म पर : आपको कम से कम 250 रुपये की पेनल्टी के साथ उस स्टेशन पर जो गाड़ी लास्ट में आई हो, उसका किराया देना होगा। किराये का निर्धारण चेकिंग पॉइंट्स से होता है। जैसे अगर आप फरीदाबाद में प्लैटफॉर्म पर पकड़े जाते हैं और उस स्टेशन पर लास्ट ट्रेन नई दिल्ली से आई हो तो नई दिल्ली से फरीदाबाद का किराया और 250 रुपये फाइन देना होगा। अगर ट्रेन आगरा-मथुरा के रास्ते आई हो तो आपको आगरा तक का किराया और 250 रुपये फाइन देना होगा। किराया जनरल बोगी का लिया जाता है। अगर किराये की रकम 250 रुपये से ज्यादा हो तो पेनल्टी भी उतनी ही हो जाती है। अगर आप पेनल्टी देने से मना करते हैं तो आपको आरपीएफ की हवालात में भी भेजा जा सकता है और फिर मैजिस्ट्रेट आपसे एक हजार रुपये फाइन वसूलेगा।

रनिंग ट्रेन में : ट्रेन में विदाउट टिकट पकड़े जाने पर 250 रुपये फाइन और जहां पकड़े गए हों ट्रेन के डिपार्चर पॉइंट से वहां तक का किराया देना होगा। अगर आप वहां से आगे की यात्रा करना चाहते हैं तो फाइन और आपकी मंजिल का किराया लेकर आपका टिकट बना दिया जाएगा। इसके बावजूद आपको रिजर्वेशन वाली बोगी में यात्रा करने का हक नहीं मिलता।

ई टिकट : अगर आपने ई टिकट लिया है और ट्रेन में जाने के बाद आपको पता लगा कि टिकट खो गया है और आपके पास उसे लैपटॉप या आईपैड या मोबाइल पर दिखाने का ऑप्शन भी नहीं है तो आप टीटीई को 50 रुपये पेनल्टी देकर टिकट हासिल कर सकते हैं।

चार्ट का फंडा

ट्रेन का चार्ट आमतौर पर डिपार्चर टाइम से 4 घंटे पहले तैयार हो जाता है लेकिन यदि ट्रेन दोपहर 12 बजे से पहले की है तो उसका चार्ट रात में ही तैयार कर लिया जाता है।